द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगरः बुधवार को भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते हुए श्रद्वालुओं ने नवरात्र को अगले साल के लिए अलविदा कहा। अक्स गरबा महोत्सव के अंतिम दिन झारखंड की प्रसिद्व गायिका अर्चना गोस्वामी ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। भक्ति संगीत की धुन पर श्रद्वालु देर रात तक झूमते रहे। गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्वालु पारम्परिक परिधान के साथ विशेष वेशभूषा धारण कर पहुंचे थे। गरबा महोत्सव का अंतिम दिन होने के कारण श्रीहरि कीर्तन भवन के प्रांगण में ऐतेहासिक भीड़ उमड़ी। गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागी विभिन्न देवियों का रूप धारण कर पहुंचे थे। अर्चना गोस्वामी ने फूलो से चेहरा,देख के हैरान हूं,झूपत-झूपत करे मैतेरी अंगना हो और भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा जैसे गीतों से प्रतिभागियों के साथ दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भक्ति संगीत का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आसमान में उमड़ रहे बादलों और मौसम की खराबी के बावजूद गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए शहर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। अक्स ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति दिन सौ प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जा रहा है। इन प्रतिभागियों में से एक को लाटरी सिस्टम से सोने की प्रतिमा पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। बुधवार को पत्थलगांव की विधायक गोमती साय की ओर से प्रतिभागी अनन्या सिंह को दिया गया।
आज सजेगी ठहाकों की महफिल –
शुक्रवार 3 अक्टूबर को श्रीबालाजी समिति द्वारा आयोजित जशपुर गरबा महोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्व हास्य कवि एहसान कुरैशी के साथ दिनेश बावरा,पद्मिनी शर्मा और रोहित शर्मा शामिल होगें।
