छत्तीसगढ़ में चल रहे ‘SIR अभियान’ की निगरानी अब कांग्रेस संगठन करेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ने इसके लिए एक निगरानी समिति का गठन किया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को इस समिति का संयोजक नियुक्त किया गया
.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, प्रत्येक संभाग में कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं को अभियान के समन्वय और निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह समिति ‘SIR अभियान’ के दौरान संगठन की सक्रियता, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता से सीधे जुड़ाव पर नजर रखेगी। कांग्रेस का लक्ष्य है कि इस अभियान से जनता को अधिकतम लाभ मिले और जमीनी स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत हो।
जारी आदेश में संभागवार जिम्मेदारी का विस्तृत ब्योरा दिया गया है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिलों की देखरेख का कार्य सौंपा गया है।

<



