गांव के 10-12 ग्रामीणों ने मेहनत कर सड़क के गड्ढो को पाट दिया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के छाल से घरघोड़ा जाने वाले रास्ते में गई गड्ढे हैं। देउरमार के पास इन गड्ढो की वजह से लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है। कई बार इस सड़क को बनाने की मांग की गई, लेकिन सड़क नहीं बन पाने से ग्रामीण खुद ही रापा-फावड़ा लेकर गड्ढो को भरने
.
मंगलवार को देउरमार गांव के करीब 10-12 ग्रामीण हाथों में रापा-फावड़ा लेकर यहां पहुंचे और सड़क के नीचे की मिट्टी छोटे पत्थरों से रोड के गड्ढो को भर दिया।
बताया जा रहा है कि इस रोड में इतने बड़े गड्ढे हैं कि ट्रक और ट्रैलर चालक जब उसे देख नहीं पाते तो वाहन पलट जाता है। कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। यही नहीं गांव के लोगों को भी इन गड्ढो की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है और इस रास्ते से भारी वाहनों का लगातार आना-जाना लगा होता है। ऐसे में दुर्घटनाएं न हो इसे सोचकर ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढो का मिट्टी से भर दिया है।

ग्रामीणों ने रोड के सभी गड्ढो को मिट्टी से पाटकर समतल किया
बारिश में बढ़ जाती है परेशानी ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में इस रोड पर ज्यादा समस्या होती है। इन गड्ढो में पानी भरा जाता है और यह सही तरह से नजर नहीं आता। इस कारण अधिक दुर्घटनाएं हो रही है। बड़ी वाहनों के साथ ही बाइक चालक भी गिरते हैं।

सड़क के गड्ढो के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है
जनपद में जानकारी दी जा चुकी है देउरमार गांव की जनपद सदस्य कांति रवि राठिया ने बताया कि इस सड़क में गड्ढे और ढलान हैं, जिस कारण कई बार गड्ढे नजर नहीं आते।
इससे आए दिन ट्रैलर व भारी वाहन इसमें पलट रहे हैं। जनपद पंचायत में सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक सड़क नहीं बना है। ऐसे में मंगलवार को गांव के ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढो को मिट्टी से भर कर व्यवस्थित किया है।
<



