महासमुंद के शहीद वीर नारायण सिंह (कोडार) बांध में एक व्यापारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय विजय चंद्राकर के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ बीज भंडार के संचालक थे। यह घटना गुरुवार को सामने आई।
.
विजय चंद्राकर महासमुंद नगर के जाने-माने व्यापारी थे और भाजपा की पूर्व पार्षद डागेश्वरी चंद्राकर के पति थे।

डैम के पास मिली लावारिस स्कूटी
गुरुवार सुबह कोडार डैम के पास एक स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी मिली। कोडार गांव के ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तुमगांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अनुभवी तैराकों की मदद से डैम में तलाश शुरू की।
कुछ देर बाद डैम से एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान विजय चंद्राकर के रूप में की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस को आशंका है कि उनकी मौत डूबने से हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मृतक कोडार डैम क्यों और किस उद्देश्य से गए थे।
<



