मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के भाजपा जिला कार्यालय में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का अभियान महात्मा गांधी का सपना था। वो हमेशा स्वदेशी अपनाने के पक्षध
.
उन्होंने बताया कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम है, जिसके माध्यम से पार्टी ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान चलाएगी। यह अभियान राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके दो करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं।

प्रत्येक दुकान पर स्वदेशी-विदेशी काउंटर का निवेदन
इस पखवाड़े के तहत, कार्यकर्ता हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से स्वदेशी और विदेशी सामग्री के लिए अलग-अलग काउंटर लगाने का निवेदन करेंगे, ताकि ग्राहकों को पहचान करने में आसानी हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी को कोई भी सामान खरीदने से नहीं रोकेगी। हालांकि, उनका मानना है कि यदि समान गुणवत्ता के स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध होंगे, तो लोग निश्चित रूप से उन्हें अपनाएंगे और इससे देश आत्मनिर्भर बनेगा।

<



