रायपुर के कुकुरबेड़ा में कथित धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के बाद 11 महिलाओं ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट, बदसलूकी और रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में आज राज्य महिला आयोग में पहली जनसुनवाई हुई।
.
आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने रायपुर एसपी को पत्र लिखकर तल्ख सवाल खड़े किए। डॉ. नायक ने पूछा कि, क्या अब छत्तीसगढ़ के थाने बजरंग दल के इशारे पर चल रहे हैं? पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदेह के घेरे में है।
दरअसल, आज की सुनवाई में सभी 11 महिलाएं आयोग के सामने पेश हुईं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जानबूझकर उनकी शिकायत दबाई और दोषियों को बचाने की कोशिश की। आयोग ने इसे पुलिस की मिलीभगत और पक्षपात की श्रेणी में मानते हुए रायपुर एसपी को पत्र भेजकर तत्काल जांच और रिपोर्ट मांगी है।

जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा-
शिकायत में महिलाओं ने बताया कि, कुकुरबेड़ा में एक प्रार्थना सभा को लेकर हिंदू संगठनों ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया। जब वे शिकायत करने सरस्वती नगर थाने गईं।
पुलिस ने उन्हें थाने की बजाय पुलिस लाइन ग्राउंड में घुमाया और FIR दर्ज नहीं की। 10 दिन बाद, वह भी मामूली धाराओं में FIR दर्ज की गई। वहीं, बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत उसी दिन दर्ज कर ली गई, जब वे थाने पहुंचे थे।
उस दिन हंगामे का पहले देखिए ये तस्वीरें…

कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा की आड़ में एक मकान का घेराव कर दिया।

सरस्वती नगर थाना परिसर में हिंदू संगठन के लोगों ने मसीही समाज के युवक को पीट दिया।

हिरासत में लिए लोगों को पूछताछ के लिए सरस्वती नगर थाना लाया जा रहा था, इस दौरान हिंदू संगठन ने उनसे मारपीट की।
जानिए क्या है पूरा मामला
10 अगस्त रविवार की सुबह कुकुर बेड़ा में मोहल्लेवासियों ने हिंदू संगठनों को बुलाया। उनका कहना था कि, मोहल्ले के एक मकान में पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे। मकान में 30 से 35 लोग मौजूद थे। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सरस्वती नगर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मकान से एक महिला और 2 युवकों को हिरासत में लिया था। उन्हें पूछताछ के लिए लेकर थाने लेकर आई। हिंदू संगठन का कहना था कि युवक भागने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए मोहल्लेवासियों ने उन्हें पीट दिया।

मोहल्लेवासियों के अनुसार इसी घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
मेरे भतीजे का ब्रेन वॉश किया
मोहल्ले में रहने वाले अजय नेताम ने बताया था कि, मेरा भतीजा पिछले कई सालों से हिंदू धर्म और देवी देवताओं को छोड़कर यीशु की पूजा कर रहा है। घर के ऊपर एक साइड में यह लोग रोज देर रात तक गाना बजाना किया करते थे। रोज अनजान लोग मेरे घर आते थे और मेरे भतीजे का ब्रेन वॉश करते थे। इसी को लेकर पूरा विवाद हुआ।

3300 देकर यीशु की पूजा करने के लिए कहा- छात्रा
जिस मोहल्ले में पूरा विवाद हुआ उसी मोहल्ले में रहने वाली 12वीं की एक छात्रा ने बताया था कि पिछले कई सालों से उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए फोर्स किया जा रहा था। मेरे सामने ही बच्चों को 3300 देकर यीशु की पूजा करने के लिए कहा जाता था। मुझे भी कई बार पैसों का लालच दिया लेकिन मैंने मना कर दिया।

हमने भीड़ को रोकने की कोशिश की- बजरंग दल सदस्य
बजरंग दल के सदस्य अमर दीप शर्मा ने कहा था कि हिंदू संगठनों ने किसी भी व्यक्ति से परिसर या थाने के बाहर मारपीट नहीं की। हमारे सामने ही मोहल्ले के लोगों ने धर्म परिवर्तन या मतांतरण कर रहे लोगों को पीटना शुरू कर दिया। हमने कई दफा उनको रोकने की पुलिस कोशिश की।

हिंदू और ईसाई समाज में टकराव के हालात
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण-मतांतरण पर हिंदू और ईसाई समाज में टकराव के हालात हैं। 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से 2 मिशनरी सिस्टर्स की गिरफ्तारी हुई थी। ये मुद्दा लोकसभा-राज्यसभा तक पहुंचा था।
आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 2021 से लेकर अब तक हिंदू और ईसाई समाज में 102 बार टकराव हुआ। अलग-अलग जिलों में 44 FIR दर्ज हुई है। इसमें 23 FIR बीते एक साल में दर्ज की गई है। कोरबा, बलरामपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं।


………………………..
धर्मांतरण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
छत्तीसगढ़ में 4 साल में धर्मांतरण-मतांतरण के 102 केस: कोरबा-बलरामपुर में सबसे ज्यादा विवाद, 44 FIR, इनमें 23 बीते एक साल में दर्ज हुई

हिंदू संगठन और मसीही समाज के बीच वर्तमान में 17 जिलों में विवाद की स्थिति।
धर्मांतरण-मतांतरण मुद्दे को लेकर हिंदू संगठन और मसीही समाज के बीच वर्तमान में 17 जिलों में विवाद की स्थिति है। इन जिलों में अलग-अलग समय में विवाद हुआ और FIR भी दर्ज हुई। बीते चार सालों में सबसे ज्यादा विवाद कोरबा, बलरामपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर में हुआ है। सबसे कम विवाद सरगुजा, बस्तर और सूरजपुर में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
<



