जशपुरनगर। झारखंड से आए तीन किराए के हत्यारों एक बेटे के सामने ही उसके मां और बाप को गोलियों से भून दिया। दहशत में डूबे हुआ बेबस बेटा,दरवाजे के पीछे से हत्या के इस खौफनाक मंजर को देखता रहा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के गड़ला में 9 जुलाई की रात को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने यह भयानक खुलासा किया है। एसपी डी रविशंकर ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे जमीन और बदला लेने की भावना थी। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए उन्होनें बताया कि मृतक संदीप पन्ना और इस मामले का मुख्य आरोपी दर्शन राम के बीच पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर मृतक संदीप पन्ना ने अप्रैल माह में दर्शन के साथ मारपीट कर न केवल उसका हाथ तोड़ दिया था बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस धमकी से डर कर दर्शन अपना घर छोड़ कर,भाई के घर छिपा हुआ था। संदीप पन्ना के मारपीट से स्वयं को अपमानित महसूस करने के साथ ही वह जान जाने के डर से छुटकारा पाने के इरादे से संदीप पन्ना की हत्या का तानाबाना रचा। इस साजिश में उसका साथ दिया मामले में गिरफ्तार किए गए सह आरोपित संदीप राम और शिवमंगल ने। एक फरार आरोपित के माध्यम से दर्शन का झारखंड के तीन शूटरों से संपर्क हुआ। संदीप की हत्या करने के लिए इन शूटरों ने 1 लाख 20 हजार रूपए की मांग की थी। हत्यारों के इस मांग को दर्शन ने अपने एक रिश्तेदार से 50 हजार रूपए उधार लेकर पूरा किया। संदीप की हत्या करने के लिए शूटर गड़ला पहुंचे और डंडाजोर के जंगल में बैठ कर संदीप पन्ना की हत्या करने की योजना बनाई। 9 जुलाई को वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपितों ने शूटरो के साथ बैगामुड़ी के जंगल में बैठ कर शराब पी और 9 एमएम की पिस्टल लेकर गड़ला स्थित संदीप के घर पहुंच गए। यहां शराब मांगने के बहाने आरोपी संदीप के घर पहुंचे। इस समय संदीप और द्रोपदी घर में खाना खा रहे थे। हत्यारों की आवाज सुन कर संदीप भोजन की थाली लेकर बाहर निकला था। उसके बाहर निकलते ही हत्यारों ने उसे पकड़ लिया और सिर में पिस्टल सटा कर उसे प्वाइंट ब्लेंक रेंज से शूट कर दिया। गोली की धमाके की आवाज सुनकर मृतिका द्रोपदी बाहर आ गई। पति का भयानक अंजाम देख कर उसने भागने का प्रयास किया,लेकिन हत्यारों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया,घसीटते हुए पति के शव के पास ला कर उसे भी गोली मार दी। दो हत्या करन के बाद सभी आरोपित अपने अपने ठीकाने पर वापस चले गए।
पुलिस डाग ब्रुजों ने खोल दी हत्यारों की पोल —
यह दोहरा हत्याकांड जशपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। इस अंधे दोहरे कत्ल को सुलझाने में पुलिस के डाग ब्रुजों ने महत्वपूर्ण भूूमिका निभाई। एसपी डी रविशंकर ने बताया कि घटना स्थल पर अपने मास्टर संजीव साहू के साथ पहुंचने के बाद,ब्रुजों हत्यारे का गंध सुंध कर सीधे घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित आरोपी दर्शन राम के घर जा कर रूक गया। संदेह के आधार पर जब दर्शन राम से पूछताछ हुई और उसका मोबाइल डिटेल खंगाला गया तो हत्या की साजिश की परते पूरी तरह से उधड़ कर सामने आ गई।
शूटरों की तलाश में झारखंड में डेरा—
दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के बाद भी जशपुर पुलिस का काम खत्म नहीं हुआ है। अभी संदीप पन्ना और द्रोपदी को शूट करने वाले झारखंड के शूटर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसपी डी रविशंकर ने बताया कि शूटरों के संबंध में ठोस सुराग मिल चुकी है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जशपुर पुलिस की तीन टीम,झारखंड में डेरा जमाएं हुए हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसलिए निशाना बनी द्रोपदी —
पुलिस के अनुसार द्रोपदी की हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि शूटरों ने उसे भी पूरी योजना बना कर मारा है। दरअसल,जमीन विवाद को लेकर संदीप पन्ना के साथ मृतिका द्रोपदी भी काफी आक्रामक थी। इसलिए,दर्शन उसे भी खत्म करना चाहता था। यही कारण है कि शूटरों ने जान बचा कर भाग रही द्रोपदी को न केवल दौड़ा कर पकड़ा बल्कि उसे खिंचते हुए वापस घटना स्थल पर ला कर,उसकी पहचान सुनिश्चित कर,उसे गोली मार दी।